Mahatma Gandhi की 150वीं जयंती पर PM Modi ने ये दिया बड़ा संदेश | वनइंडिया हिन्दी

2019-10-02 1,522

PM Modi address the nation on the Swachh Bharat Diwas programme in Ahmedabad. PM Modi said Sanitation, conservation of environment and animals, all these things were dear to Gandhi ji. Plastic is a major threat to all of them. So, we have to achieve the goal to eradicate single use plastic from the country by the year 2022. Providing toilets to more than 60 crore people in 60 months, building more than 11 crore toilets, whole world is amazed by this.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अहमदाबाद के साबरमती से पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी ने सभी स्वच्छाग्रहियों को दिल से बधाई दी। पीएम ने कहा कि 60 महीने में 60 करोड़ की आबादी को शौचालय की सुविधा उपलब्ध हुई है ये आंकड़ा देखकर विश्व अचंभित है स्वच्छता अभियान के लिए प्लास्टिक को पीएम ने बड़ा खतरा बताया और कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना होगा। पीएम ने कहा कि सरकार जलजीवन मिशन पर 3.50 लाख करोड़ खर्च करेगी।

Videos similaires